अन्नदा की लडाई आखरी सांस तक – सिंधिया

ब्रजेश पटेल

सीहोर। आज सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने के लिए इंदौर से भोपाल जाते समय इछावर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुडभेला नापली पर अपने अधिकार को लेकर किसानों पर हो रहे अत्याचार केा लेकर किसानों पर बनाये झूठे मुकदमों की पीड़ा सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्री पटेल के साथ क्षेत्र के अन्न दाताओं ने सुनाई इस मौके पर श्री सिंधिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहॉ कि यह लड़ाई देश के अन्नदाता की लड़ाई है। और जब तक आप लोगों को न्याय नही मिल जाता है तब तक जारी रहेगी। श्री सिंधिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों के साथ जो अत्याचार इस सरकार ने किये है। उसका कंधे से कंधा मिलाकर आप लोगों के साथ संघर्ष करेंगे। इस मौके पर श्री सिंधिया ने मंदसौर में शहिद किसानों को श्रद्वासुमन भी अर्पित की । इस अवसर पर श्री पटेल के साथ शिवराज सिंह , मनोज परमार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस, रामदयाल परमार, कैलाश वर्मा, भवानी शंकर पटेल, गौरीशंकर, ईश्वर सिंह चौहान, हरगोबिंद दरबार, जनपद सदस्य डीपी वर्मा, भगवत सिंह पटेल, आशीष गेहलोत, मनीष कटारिया, ओम वर्मा, सुमित पटेल, हरिओम पटेल, मुकेश सरपंच, गगन वर्मा, देवराज पटेल, सुरेश वर्मा, सुरेन्द्र सिंह सरपंच, चन्दर सिंह वर्मा, रघुनंदन वर्मा, प्रदीप परमार, चेतन शर्मा, मांगीलाल परमार, शंकरलाल परमार, आजाद सिंह गुर्जर, बाबूदादा मूडला, अर्जुन पटेल, विष्णु वर्मा, राधेश्याम वर्मा, कालुराम पटेल, ज्ञान सिंह बीआईपी, ज्ञानङ्क्षसह विधायक, सुनील वर्मा, अमर सिंह पटेल, घीसीलाल पटेल, राजेन्द्र वर्मा जनपद सदस्य, जमशेद मियॉ, फरीद खॉ, गोपाल पटेल, अर्जुन मेवाड़ा, जयराम, देवेन्द्र पटेल, गोपाल जलोदिया, राहुल जलोदिया, सुरजसिंह पटेल, हेमराज वर्मा, गौरलाल , हेमराज कुशवाह, भोला त्यागी, गोलु ठाकुर, मनोहर पटेल, आत्माराम पटेल, सतीश पटेल, राधेश्याम सरपंच, घीसीलाल पटेल, धरमसिंह राजा साहब, बंटी वर्मा, लक्ष्मीनारायण, देवनारायण, हरिनारायण, देवकरण सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

 

 

Be the first to comment on "अन्नदा की लडाई आखरी सांस तक – सिंधिया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!