तदर्थ वेतनमान के चिकित्सक होंगे नियमित

भोपाल। प्रदेश में एनएचएम में तदर्थ रूप से रखे गए लगभग 800 से 1000 चिकित्सकों को राज्य सरकार नियमित करने जा रही है। ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रियों से वसूले जाने वाला तीर्थ शुल्क समाप्त किया जाएगा। सरकार द्वितीय अनुपूरक के रूप में 6 हजार करोड़ से अधिक का बजट लेकर आएगी। साथ ही कैबिनेट के समक्ष बीते छह महीने का लेखाजोखा रखा जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली बैठक में वर्ष 2017-18 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान की मंजूरी, मप्र राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन नियम के तहत पिछले छह महीने का लेखाजोखा, मप्र में करों की पुरानी बकाया राशि का समाधान करने विधेयक 2017 का अनुसमर्थन, हाल ही में लोकायुक्त नियुक्त किए गए जस्टिस एनके गुप्ता की नियुक्ति की अनुसमर्थन, प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इलाज पर खर्च होने वाली राशि में बढ़ोतरी।

9वीं -10वीं के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

महाविद्यायालयीन छात्रावास योजना, कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति की मंजूरी, जिला और तहसीलों में स्थित एसडीएम तथा तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों के निर्माण को भी स्वीकृति दी जाएगी।

ये मुद्दे भी आएंगे चर्चा में

* रिटायर तहसीलदार श्रीराम रत्नाकर के खिलाफ विभागीय जांच।

* अंध मूक बधिरों के लिए छात्रवृत्ति योजना को आगे भी जारी रखने।

* सिपड़ा योजना में नि:शक्तजनों के लिए बाधारहित वातावरण का निर्माण।

* रिटायर सहायक यंत्री एमएल पाराशर की पेंशन से कटौती करने।

* प्रदेश के सभी 51 जिलों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लागू करने।

* रिटायर कार्यपालन यंत्री पीएचई एसएल अहिरवार की विभागीय जांच

* सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को शून्य प्रतिशत पर दिए जाने वाले ऋण की अवधि में बढ़ोतरी की जाएगी।

Be the first to comment on "तदर्थ वेतनमान के चिकित्सक होंगे नियमित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!