फरारी और मर्सडीज जैसी कारों के बराबर कीमत है इस सांप की

भोपाल. सांप को सामने देखकर हर किसी के होश उड़ जाते है, लेकिन आज आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहा है, जिसकी कीमत सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे. एक किलो वजनी इस सांप की इंटरनेशनल बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए है.

इस सांप की महंगी कीमत और उसके उपयोग को जानने के पहले बता देते हैं कि भोपाल पुलिस ने दो युवकों के पास से प्रतिबंधित सांप सेंड बोआ (दो मुंहा सांप) बरामद किया है.

भारतीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए की अनुमानित कीमत वाला ये सांप, इंटरनेशनलल बाजार में करोड़ों रुपए में बिकता है.

क्यों है इतनी कीमत

दो मुंहे सांप की अरब के देशों में खासी डिमांड है. इसके अलावा इंडोनेशिया और चीन में भी इसका बड़ा मार्केट है. माना जाता है कि दो मुंह सांप का इस्तेमाल सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाइयों में होता हैं.

वजन से तय होती है कीमत

इन सांपों की कीमत उनके वजन के हिसाब से तय होती है. सांप जितना वजनी होगा उसके दाम उतने ज्यादा होंगे. इस सांप के दो मुंह होते हैं. जिनसे वह छह-छह माह तक सक्रिय रहता है. इसको चकलोन भी कहा जाता है. इसके पूर्व मार्च महीने में एसटीएफ ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए रेड सैंड बोआ यानी दो मुंहा सांप के तस्करों को गिरफ्तार किया था.

Be the first to comment on "फरारी और मर्सडीज जैसी कारों के बराबर कीमत है इस सांप की"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!