बिहार के यूनिवर्सिटी में 9000 वैकेंसी, आप भी करें आवेदन

बिहार सरकार सभी विश्वविद्यालयों में नौ हजार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। शिक्षा विभाग ने वर्तमान में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी चयन प्रक्रिया को रोकने का निर्देश दिया है तथा नए सिरे से विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉं. अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्तमान में 3465 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। यह मार्च 2013 तक के रिक्त पदों के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब सरकार ने मार्च 2016 तक के रिक्त पदों को इसमें जोड़ते हुए नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

इसमें मार्च 2013 में रोके गए अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के 25 प्रतिशत पदों को भी शामिल किया जाएगा।

नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से हो अथवा पुरानी व्यवस्था के तहत संस्थाओं के माध्यम से, इस पर सरकार जल्द निर्णय करेगी।

Be the first to comment on "बिहार के यूनिवर्सिटी में 9000 वैकेंसी, आप भी करें आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!