मध्यप्रदेश में बारिश का मिला-जुला असर

भोपाल । मध्यप्रदेश में आज कई स्थानों पर तेज और कई स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। राज्य के पश्चिमी हिस्से में आने वाले झाबुआ में आज दूसरे दिन भी लगातार बारिश होने से नदी नालों में जलस्तर बढ़ गया और यहां किसान खेती बाड़ी के कार्यो में जुट गये।

दो दिन से तेज बारिश होने के कारण किसानों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

होशंगाबाद जिले में कल रात से लेकर आज सुबह तक अच्छी बारिश होने की खबर मिली है।

नरसिंहपुर जिले में भी कल रात तेज बारिश हुई है। यहां आज दिनभर फुहारों की झड़ी लगी रही।
पन्ना जिले में भी आज अच्छी बारिश होने की खबर मिली है।

यहां करीब दो घंटे तक तेज बारिश हुई है।

बड़वानी जिले में अनेक स्थानों पर कल रात बारिश हुई और इसके बाद आज सुबह भी यहां हल्की बारिश हुई।

इसके बाद आसमान में बादलों को आवाजाही रही। महाकौशल अंचल में आने वाले सिवनी जिले में कई स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा हुई।

विंध्य अंचल में आने वाले उमरिया जिले में भी सुबह एक घंटे तक बारिश हुई है। इस क्षेत्र में आने वाले सतना जिले में भी पानी बरसा।

प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना में भी हल्की से मध्यम वर्षा की खबर है। राज्य के शेष स्थानों पर बादलों ने डेरा जमाकर रखा हुआ था।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी दिशा में आने वाले रीवा संभाग के जिलों के अलावा महाकौशल अंचल के बालाघाट और मंडला सहित अनूपपुर, शहडोल, झाबुआ और अलीराजपुर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है।

Be the first to comment on "मध्यप्रदेश में बारिश का मिला-जुला असर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!