मध्यप्रदेश में 24 दिन में 46 किसानों ने खुदकुशी की, CM के गृह जिले में 10

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले मे किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह दसवीं घटना के बाद सभी सकते में हैं. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 27 दिन में 10वी आत्महत्या की घटना है.कृषि कर्मण के बाद किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने के रिकार्ड मे भी मुख्यमंत्री का जिला सबसे आगे है. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के पथरिया गांव के किसान सूरत सिंह गूजर की आत्महत्या.मृतक किसान पूर्व सरपंच का भाई है. उधर सागर जिले के राहतगढ़ ब्लॉक के मनेशिया गांव के किसान परसराम साहू (65) कर्ज से परेशान होकर सल्फास खाकर जान दे दी. उसे गंभीर हालत में राहतगढ़ से बीएमसी में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान परसराम साहू ने दम तोड़ दिया. 24 दिन में 46 खुदकुशीसीहोर में 10 (CM का गृहज़िला) बड़वानी में 4 होशंगाबाद में 3 धार में 3 मन्दसौर में 3 दमोह में 2 रतलाम में 2 विदिशा में 2 बालाघाट में 2 छतरपुर में 2 पन्ना में 2 रायसेन में 1 हरदा में 1 शिवपुरी में 1 छिंदवाड़ा में 1 टीकमगढ़ में-1 नीमच में 1 इंदौर में-1 देवास में-1 खंडवा में-1 मुरैना में-1 सागर में 1 

Be the first to comment on "मध्यप्रदेश में 24 दिन में 46 किसानों ने खुदकुशी की, CM के गृह जिले में 10"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!