मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के समक्ष पेश हुईं मीसा भारती

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री व सांसद मीसा भारती 8000 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं।

वह दिन में करीब 11 बजे ईडी के जोनल ऑफिस में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुईं। ईडी ने आठ जुलाई को मीसा के दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की थी।

मीसा के पति शैलेश कुमार को भी सोमवार को समन जारी किया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। मीसा और उनके पति को ताजा समन 8000 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में भेजा गया था।

जांच एजेंसी द्वारा इसे लेकर दिल्ली के दो व्यवसायी भाइयों सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद जैन तथा अन्य के खिलाफ जांच की जा रही है।

Be the first to comment on "मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के समक्ष पेश हुईं मीसा भारती"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!