शिक्षा मंत्री के साथ आजादअध्यापक संघ की बैठक कल

 
२५ जुलाई को शिक्षा  विभाग के अधिकारियों के साथ हो चुकी है बैठक
सीहोर:- छटवे वेतनमान के सांशोदित गणना पत्रक स्थानांतरण नीति सहित अन्य मांगो के सम्बन्ध में २५जुलाई को आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  भरत पटेल ,महासचिव जावेद खान  के नेतृत्व में संघ एक का प्रितिनिधि मंडल की बैठक शिक्षा विबाग के अधिकारयों के साथ हो चुकी है जिसके सकारात्मक परिणाम कल होने वाली बैठक में आने की संभावना है ।
संघ के सीहोर जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी के साथ २ अगस्त को होने वाली  बैठक मेंप्रतिनिधि मंडल द्वारा  सहायक अध्यापक को ७४४०+ २४०० ,अध्यापक ९३००+ ३२०० को और वरिष्ट अध्यापक १०२३०+३६०० को  छटवे  वेतन से गणना करने तथा नियुक्ति दिनांक से प्रतिवर्ष इन्क्रीमेंट, गृह भाड़ा, चिकित्सा भत्ता और समूह बीमा की बात को जोर देकर रखा जयेगा
संघ के राजेन्द्र ठाकुर आष्टा ने बताया कि संघ ने मानयीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री जी से अपील करता है कि अध्यापक संवर्ग की मांगी का हल कल की बैठक में कर दिया जाए अन्यथा संघ छटवे वेतन और अध्यापको की हड़ताल धरने हेतु न्यायालय की शरण में जाने हेतु मजबर होगा 
congress
🔵पिछले एक वर्ष का अध्यापक संवर्ग में ये घटनाये घटी पर अभी तक हल नही निकल सका🔵
(१) १३ से२४ सितम्बर २०१५ तक अध्यापको ने हड़ताल पर रहे को
(२) २५ सितम्बर  भोपाल में अध्यापको ने तिरंगा रैली निकाल कर अपनी जायज मांगो की मांग कर गिरफ्तारियां दी 
(३) २४ दिसंबर २०१५को लीलावती अस्पतालमें माननीय मुख्य मंत्री जी ने मुम्बई में अध्यापको को ६ टा वेतन देने की  घोषणा  की 
(४)५ जनवरी २०१६ को मध्यप्रदेश मंत्री परिषद द्वारा अध्यापको को १ जनवरी २०१६ से लाभ देने का निर्णय  पारित हुआ 
(५) २५ फरवरी २०१६ को ६ट्वे वेतन का लाभ देने के आदेश जारी किये गए 
(६) ३१ मई २०१६ को ६ट्वे वेतन का विसंगतियों से भरा गणना पत्रक जरी हुआ 
(७)१जून को अध्यापको ने जिला और ब्लाक पर गणना पत्रक की होलि जलाकर विरोध किया 
(८)स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने ७ जून २०१६ के आदेश द्वारा पंचायत विभाग के ३१ मई २०१६ के जारी विसंगति पूर्ण आदेश  के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया है।लेकिन उसके २ माह होने पर भी संशोधित आदेश आज दिनांक जारी नहीं किया गया है।

Be the first to comment on "शिक्षा मंत्री के साथ आजादअध्यापक संघ की बैठक कल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!