हाईकोर्ट से योगी सरकार को झटका, शिया वक्फ बोर्ड के बर्खास्त सदस्य होंगे बहाल

इलाहाबाद.. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड के सदस्यों को हटाने को लेकर यूपी की योगी सरकार को शुक्रवार (23 जून) को तगड़ा झटका दिया. हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसके तहत शिया वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों को हटा दिया गया था. जस्टिस रंजन रॉय और जस्टिस एसएन अग्निहोत्री की वकेशन बेंच ने कहा, कि ‘हटाए गए सदस्यों को पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया, जो कि वक्फ एक्ट 1995 के तहत अनिवार्य है.’ हालांकि, कोर्ट ने सरकार को यह छूट दी है कि वह कानून के मुताबिक नए सिरे से कार्रवाई कर सकती है. क्या है मामला ? गौरतलब है, कि राज्य सरकार ने 16 जून को 6 सदस्यों को यह कहकर हटा दिया था कि ये वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर हुए भ्रष्टाचार में शामिल थे. हटाए गए सदस्यों में पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी, मुजफ्फरनगर की अफशा जैदी, मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, बरेली के सय्यद अजीम हुसैन, विशेष सचिव नजमुल हसन रिजवी और आलिमा जैदी शामिल हैं. आलिमा जैदी ने सरकार के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी. इन सभी सदस्यों को समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार ने नामित किया था. 15 जून को राज्य सरकार ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने का आदेश देने के साथ ही सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

Be the first to comment on "हाईकोर्ट से योगी सरकार को झटका, शिया वक्फ बोर्ड के बर्खास्त सदस्य होंगे बहाल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!