किसानों को छलना बंद करे सरकार-विधायक पटेल

सीहोर। आज शुक्रवार को किसान स्वाभिमान यात्रा के सातवें दिन विधायक शैलेन्द्र पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गावों कवडिय़ा, महोडिय़ा, संग्रामपुर, सेमली, लसुडिय़ाखास, काहिरी, हेदरगंज, पचपिपलिया, चितावलिया हेमा, चितावलिया वन, चितावलिया लाखा, नापली सहित कई ग्रामों में नुक्कड़ सभाऐं की गई। इस मौके पर इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को लगातार छलती आ रही है। किसानों के बीच जाकर उन्हें लुभावने वादे भाजपा सरकार करती है, लेकिन उसे असली जामा कभी नहीं पहनाया गया।
बड़े-बड़े उद्योग पतियों की इस सरकार का ध्यान कभी भी देश के अन्नदाता की तरफ नहीं गया है। बात करते हैं कि किसान सोसायटियों के माध्यम से 100 रुपये लें जायें और नब्बे रुपये वापस करें। यह काला झूठ वह हमेशा बोलते हैं। खास कर सीहोर जिले का अन्नदाता, जिसकी मुख्य फसल सोयाबीन, गेहूं, चना आदि हैं। उनके भाव लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसान जब भी मण्डी जाता है तो अपने ही गांव से डीजल के पैसे का इंतजाम करके ही उसे मण्डी जाना पड़ता है, क्योंकि जो मण्डी से किसान को उसकी उपज का पैसा मिलता है, या तो वह आरटीजीएस के माध्यम से या चैक के द्वारा दिया जा रहा है। हमेशा किसनों को आगे बढ़ाने में कांग्रेस ने अन्न दाताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया है। इंदिरा जी के जमाने में बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके व हरित क्रांति जैसे कदम भी कांग्रेस के जमाने में उठाये गये। आज समय आ गया है कि किसानों को समझना होगा कि कौनसी सरकार उनके हित के काम करती है और कौनसी उन्हें छलती है। आज सोयाबीन का भाव जो कि ढाई हजार रुपये के लगभग है और वहीं सोयाबीन का तेल का भाव आसमान पर है। उसी के परिणाम पर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में सबसे ज्यादा आत्म हत्याऐं की है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज पटेल, लोकसभा उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने भी किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री पटेल के साथ युवा नेता राजु राजपूत, इंद्रसिंह सरपंच भगवत सिंह पटेल, ईश्वर सिंह ठाकुर, मुन्ना लाल, भोला सिंह, रामदयाल, रामबगस, हरिचरण, सुरज सिंह पटेल, शंकर पटेल, राहुल वर्मा, सुभाल सिंह सहित किसानजन उपस्थित रहे। 

Be the first to comment on "किसानों को छलना बंद करे सरकार-विधायक पटेल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!