पुराना बस स्‍टेण्‍ड पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर डामरीकरण की मांग उठाई ।

सीहोर : गत डेढ़ वर्ष से अमृत योजनान्‍तर्गत शहर में अंडरग्राउण्‍ड सीवेज लाईन डालने के लिए अंकिता कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी बेतरतीब तरीके से शहर की पक्‍की बनी हुई सड़को को खोद रही है । जिसे मुख्‍यालय का प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बनकर देख रहा है । इसी के तहत दो माह पूर्व पुराना बस स्‍टेण्‍ड से रेलवे स्‍टेशन व राजगढ़ तथा शाजापुर जिले की तरफ जाने वाले कांक्रीट रोड को सीवेज लाईन डालने के लिए खोदा गया था । सीवेज लाईन डालने के बाद खोदे गये रोड पर कच्ची मुरम डालकर छोड दी गई है । जिस पर वाहनों के आवागमन से धूल के गुब्‍बारो के दुष्‍प्रभाव से खांसी, दमा जैसी गंभीर बीमारियों से लोगों को ग्रषित होते देखा जा रहा है । लंबे समय के अंतराल के बाद भी इस रोड पर डामरीकरण नहीं किया गया तो लोगों का आक्रोश जिम्‍मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ देखने को मिला । सोमवार को कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी के नेतृत्‍व में सैकड़ों की संख्‍या में गुस्‍साये सड़क के दोनों किनारे के रहवासियों व दुकानदानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इस रोड पर डामरीकरण की मांग उठाई । इस प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी ने बताया कि इस रोड पर यातायात का अत्‍यधिक दबाव है इस रोड़ पर शहर सहित राजगढ़ व शाजापुर जिले की तरफ से भी वाहनों का आवागमन रहता है वाहनों के गुजरते समय धूल के गुब्‍बारे उड़कर लोगों के घरों में बिस्‍तर व खाद्य

सामग्रियों तथा नाक-मुंह के जरिये लोगों के शरीर में धूल जमा हो रहा है। जिससे निकट भविष्‍य में कई गंभीर बीमारयां फैलने का खतरा बन चुका है और वर्तमान में भी बुजुर्गो व बच्‍चों में खांसी व दमें की बीमारी फैल चुकी है । कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस प्रदर्शन के माध्‍यम से चेतावनी देते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस के पूर्व इस रोड पर डामरीकरण नहीं कराया गया तो क्षेत्रवासियों के हित में उग्र आंदोलन किया जावेगा । इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी के साथ धर्मेन्‍द्र शर्मा, दिनेश सेन, संतोष सेन, कपिल यादव, भरत यादव, पवन यादव, जीवन विश्‍वकर्मा, दोलत मेवाड़ा, नितेश विश्‍वकर्मा, नितेश राठौर, हितेन्‍द्र कचनेरिया रईस कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, याकूब कुरैशी, दीपू चौरसिया, श्रीमती मीरा चौरसिया, श्रीमती सुधा चौरसिया, सौरभ चौरसिया, संजय भारती, नवीन सिंह आदि शामिल थे ।

Be the first to comment on "पुराना बस स्‍टेण्‍ड पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर डामरीकरण की मांग उठाई ।"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!