नपाध्यक्ष ने दर्जनों चौराहों पर किया हाईमास्ट लाईट का शुभारंभ

नपाध्यक्ष ने शहर को दी सौगात जगमग हुए चौराहे
शहर के नागरिकों व पार्षदगणों ने माना आभार
शहर को स्मार्ट नगर बनाने के लिये पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए हाथ उठाकर लिया विकास का संकल्प
सीहोर।  सीहोर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये की जा रही नगर पालिका सीहोर की कवायद समीनी स्तर पर सफल होती दिखाई दे रही है। दरअस शहर से चारों और खम्बों का जाल हटाने के लिये स्मार्ट पोल लगाने की शुरुआत हो चुकी है। शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक प्रमुख चौराहों, प्राचीन स्थलों पर स्मार्ट स्ट्रीट हाईमास्ट लाईट का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, भाजपा नेता पूर्व नपाध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं क्षेत्रीय पार्षदों के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने नगर को बड़ी सौगात प्रदान करते हुए नगर के प्रमुख इन क्षेत्रों में हाईमास्ट लाईट का किया लोकार्पण। शहर के प्रमुख प्राचीन हनुमान फाटक कस्बा, भोपाली फाटक कस्बा, शुगर फेक्ट्री चौराहा, लुनिया चौराहा, सुभाष स्कूल के सामने, इंग्लिशपुरा पुल के पास, सीटी केयर हास्पिटल के सामने, नगर पालिका तिराहा के पास, झागरिया तिराहे के पास, हाऊसिंगबोर्ड टंकी के सामने, सांई मंदिर के सामने, कुचबंदिया समाज गंज सीहोर सहित शहर के अनेक प्रमुख चौराहों पर नागरिकों व क्षेत्रीय पार्षदों की उपस्थिति में हाईमास्ट लाईट का शुभारंभ करते हुए स्वीच ऑन करते ही पुरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। क्षेत्रीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता जसपाल अरोरा और नगर पालिका के सभी पार्षदों का आभार मानते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने कहा कि सीहोर नगर को स्मार्ट और साफ-सुथरा व सुन्दर नगर बनाने के लिये हमारी परिषद पुरी तरह कृत संकल्पित व एकजुट है। इस अवसर पर नगर पालिका के सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा के साथ हाथ उठाकर विकास के प्रति  संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित पार्षदों व नागरिकों में कपिल कुशवाह, तबस्सुम-सफीक बाबा, आरिफ पहलवान, शाजिद शाह, इशरत-इरशाद पहलवान, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पु यादव, रामप्रकाश चौधरी, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, मनोज राय, जितेन्द्र छोटू सौलंकी, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति नमिता विवेक राठौर, आकाश जैन, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति प्रीति दिनेश सक्सेना, सत्यनारायण वारिया, विजेन्द्र परमार, गोपाल बिसोरिया, विशाल राठौर, मांगीलाल मालवीय सहित क्षेत्रीय नागरिकों में अमजद भाई, अनवर चच्चा, अशोक राय, मुबारिक  भाई, राजु बोयत, समाज सेवी शमा पठान, बंटी राय, चन्दर भाई, जावेद भाई, सलमान, धन्नालाल राय, हमीद उल्लाह भाई, विजेन्द्र राय, शेरु भाई, मेहफूज बंटी, पप्पु राय, सईद, अबरार, अमानत सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।

Be the first to comment on "नपाध्यक्ष ने दर्जनों चौराहों पर किया हाईमास्ट लाईट का शुभारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!