माटी के श्री गणेश प्रतिमा मेकिंग वर्कशाप का समापन

हाथों से बनी गणेश प्रतिमा का श्रृंगार देख ठहर गई निगाहें, मूर्तिकारों की परिकल्पना से आगे निकली महिलाएं युवतिया
कोई खजराना, कोई चिंतामन सिद्ध, कोई लाल बाग का राजा तो कोई बनाकर लाया सिद्धि विनायक श्री गणेश का स्वरूप

Ballu Daswani

सीहोर। माटी से भगवान श्री गणेश प्रतिमा वर्कशाप के तीसरे और अंतिम दिन देश भर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर की प्रतिमाओं के अदभुत दर्शन शहर की प्रतिभाओं द्वारा कराए गए। अपने हाथों से बनाई गई प्रतिमाओं पर महिलाओं और युवतियों द्वारा किए गए श्रृंगार ने मूर्तिकारों की कल्पना को पीछे छोड़ दिया।
सांई भक्त परिवार महिला विंग द्वारा ब्ल्यू बर्ड स्कूल में गोविंद नेत्रालय के सहयोग से माटी से भगवान श्री गणेश प्रतिमा मेकिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया ईको फ्रेंडली वर्कशाप के तीसरे और अंतिम दिन प्रतिभागियों को घर से प्रतिमा को श्रृंगार करके लाने का अवसर प्रदान किया गया था, गुरुवार की शाम को ब्ल्यू बर्ड स्कूल परिसर में जब श्रृंगार की हुई प्रतिमाएं आई तो लोगों की निगाहें ही ठहर गई, कोई इन्दौर के खजराना गणेश, कोई सीहोर के चिंतामन सिद्ध गणेश, कोई लाल बाग के राजा तो कोई मुंबई के सिद्वी विनायक का श्रृंगार करके लाया था, इन प्रतिमाओं पर जिस तरह का श्रृंगार किया गया था वो अद्भुत नजारा प्रस्तुत कर रहा था महिलाओं युवतियों और बच्चों की परिकल्पनाओं ने मूर्तिकार की परिकल्पना को पीछे छोड़ दिया था, भगवान श्री गणेश की छोटी सी प्रतिमा में सितार बजाते हुए दिखाया गया था,

आटी को साफा एक से बढ़कर एक साफे का मात कर रहा था यहीं नहीं भगवान श्री गणेश की सवारी मूषक राज को भी सुंदर तरीके सजाया गया था। सांई भक्त परिवार द्वारा गोविंद नेत्रालय के सहयोग से 11 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया था

लेकिन श्रृंगार देखकर निर्णय नहीं हो पाने के कारण 15 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया आज जिन 15 प्रतिभागियों के श्रृंगार को पुरस्कृत किया गया

उनमें अनुप्रिया परमार, सीमा गोगिया, शालू जैन, टिंवकल आहूजा, आयुषी अग्रवाल, पर्व गुप्ता, रितिका राठी, अंजना शर्मा, मधुर सोनी, प्रिंसी शर्मा, मनस्वी राठौर, वैष्णवी शर्मा, आयुषी श्रीवास्तव, प्रिया मूंदड़ा, हिना घावरी शामिल है। इन सभी को सांई भक्त परिवार महिला विंग की श्रीमती संतोष विजयवर्गीय, शालिनी माहेश्वरी, अंजना शर्मा, प्रेरणा जोशी और श्रीमती साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंतिम दिन भी सैकड़ो लोगों द्वारा माटी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाना सीखा।

Be the first to comment on "माटी के श्री गणेश प्रतिमा मेकिंग वर्कशाप का समापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!