निशा बांगरे का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर

सीहोर। स्थानीय प्रोफेसर पी.डब्ल्यु.डी.कॉलोनी निवासी रवीन्द्र शैलनिधि बांगरे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय व विकास खण्ड शिक्षाधिकारी सीहोर की पुत्री इंजिनियर निशा बांगरे ने लोक सेवा आयोग 2017 की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर बनकर कुशाग्र बुद्धि का परिचय दिया है। इंजी.निशा ने अपनी प्रतिभा का परिचय पीएससी परीक्षा 2016 में डीएसपी बनकर दिया था, लेकिन यह तो एक शुरुआत थी। अपने अथक परिश्रम एवं अपने बड़े बुजुर्गों के स्नेह व आशीर्वाद से इस वर्ष उसने पीएससी की परीक्षा में उच्च स्थान 18 वी रेंक प्राप्त कर अपने परिवार व सीहोर जिले का नाम रोशन किया है। 
इंजि. निशा प्रतिदिन 13 से 15 घण्टे पढक़र आई.ए.एस.बनना चाहती है।  उनकी इच्छा है कि बड़ी नौकरी कर वे छोटे-छोटे परिवार व गरीब लोगों के बीच शिक्षा की अलख जगाना चाहती है। उनका कहना है गरीबी एक सामाजिक अभिषाप है और उसे कठिन श्रम कर दूर किया जा सकता है। अत: वह भी गरीबों के बीच जाकर चेतना जागृत करेगी ओर अन्त्यज समुदाय को अग्र पंक्ति में लाने हेतु दिशा बोध प्रदान करेगी। इंजि.निशा बांगरे की इस उपलब्धि पर समग्र शिक्षा जगत व प्रबुद्धजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Be the first to comment on "निशा बांगरे का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!