बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में भीड़ द्वारा, ड्रग्स तस्करी के आरोपी एक युवक के हाथ और पैर काटने का मामला सामने आया है। हाथ-पैर काटे जाने कुछ घंटों बाद ही युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गई। मामला बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के भाग वंदर गांव है, जहां गुरुवार (8 जून) को गुस्साई भीड़ ने पहले तो आरोपी के हाथ-पैर बांध दिए, फिर धारदार हथियार सेहाथ-पैर काट डाले। बाद में उसे लहूलुहान हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मारे गए युवक की पहचान विनोद कुमार (25 साल) ड्रग्स तस्कर के रूप में हुई है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका भयावह दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया।
तलबंडी साबो के इंस्पेक्टर जगदीश कुमार के मुताबिक, विनोद 3-4 दिन पहले ही मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में सजा काटकर जेल से रिहा हुआ था।जब वह अपने गांव लौटा तो कुछ लोगों के समूह ने उस पर हमला बोल दिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तो उस समय विनोद के हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसे गंभीर हालत में तलबंडी साबो स्थित सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ऐसे मोबाइल वीडियो की तलाश कर रही है जिसमें इस वारदात को कैद किया गया हो। ताकि विनोद के हत्यारों की पहचान हो सके।इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वालों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस विनोद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, जबकि विनोद गांव के नवयुवकों को लगातार ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। गांव वालों के मुताबिक जब विनोद को उनलोगों ने रोका और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने ड्रग्स सप्लाई करने की बात स्वीकार कर ली। इस दौरान हुई कहासुनी में गांव वाले गुस्सा गए और विनोद पर हमला बोल दिया।उधर, विनोद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वो अपने गुम हुए स्कूटर के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है कि पंजाब में नशा एक अहम मुद्दा है।पिछले चुनावों में पार्टियों ने अपने कैंपेन में इसे जोर-शोर से उठाया था।कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधा था। पंजाब में बेरोजगारी और जानकारी की कमी के चलते नवयुवक सरलता से नशे के जाल में फंस जाते हैं।
पंजाब में गुस्साई भीड़ ने, जेल से रिहा हुए ड्रग तस्कर के हाथ-पांव काट डाले, हुई मौत

Be the first to comment on "पंजाब में गुस्साई भीड़ ने, जेल से रिहा हुए ड्रग तस्कर के हाथ-पांव काट डाले, हुई मौत"