इस्लामाबाद. पाकिस्तान में लाहौर से 200 किलोमीटर उत्तर में एक गांव में रहने वाले पांच ईसाई परिवार अपने एक किशोर को जान से मारे जाने की धमकी के बाद गांव छोड़कर चले गए हैं. रिपोर्टों के अनुसार सुखेखी गावं में पांच ईसाई परिवार रह रहे थे और ये परिवार तीन नवंबर को फेसबुक पर एक स्थानीय टेलीविजन चैनल की ओर से बनाए गए फेसबुक पेज के बाद से ही चले गए हैं जिसमें एक पोस्टर पर एक किशोर की तस्वीर लगाई गयी थी और ग्रामीणों से उनके चर्च को जलाने तथा किशोर को मौत की सजा देने की बात कही गई थी. इस तरह की अफवाहें भी हैं कि जुमे की नमाज के बाद गांव में मुस्लिम समुदाय के काफी लोग एकत्र हो गए थे लेकिन स्थानीय पुलिस प्रमुुख ने मीडिया को बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और फेसबुक पर फर्जी पेज बनाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ताहिर हुसैन ने बताया कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि ईसाई किशोर ने कोई अपराध किया है और उसके खिलाफ फर्जी अभियान चलाया गया है तथा यह केस संघीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है ताकि फेसबुक बनाने वालों की पहचान हो सके. इस बीच, स्थानीय ईसाई नेता नासिर गुलाम ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये परिवार कहां गए हैं
पाकिस्तान: हत्या की धमकी के बाद ईसाई परिवार गांव छोड़कर भागे

Be the first to comment on "पाकिस्तान: हत्या की धमकी के बाद ईसाई परिवार गांव छोड़कर भागे"