मोदी युग मे दुगनी हुई सड़क निर्माण की गति, अब होगी तिगुनी

Bhopal : रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने माना कि भारत मे सड़क निर्माण की दिशा मे अत्यधिक तेजी आयी है । मूडीज ने भी अपनी रेटिंग मे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की रेटिंग को सुधारते हुये baa3से baa2 कर दिया है । इसका लाभ अब यह होगा कि एनएचएआई अपनी परियोजनाओं के लिये ज्यादा से ज्यादा फंड जुटा सकेगा । रेटिंग एजेंसियो की रेटिंग से विभाग उत्साहित है और अपने लक्ष्य को बड़ा करता जा रहा है।

NHAI जहां 2015 मे प्रतिदिन 12 किलोमीटर फोर लेन सिक्स लेन  सड़क बना रहा था अब वह 2017 मे 23 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है । प्रगति को देखते हुए आने वाले दिनों मे यह 40 किलोमीटर प्रतिदिन होने की संभावना है।2016-17 मे 26000 किलोमीटर सड़क बन चुकी है 17-18 का लक्ष्य 6500 किमी फोर लेन तथा सिक्स लेन के अनुबंध देने का था जिसमे 4500 किमी का अनुबंध हो चुका है अब यह लक्ष्य 10500 किमी कर लिया गया है। नीति आयोग ने प्रधानमंत्री के समक्ष दिये प्रजेंटेशन मे बताया कि देश मे रोज 130 किमी ग्रामीण सड़क बन रही है जिसमे सर्वाधिक मात्रा प्रधानमंत्री सड़क योजना का है  । वर्ष 2016-17 मे 47400किमी  ग्रामीण सड़क का निर्माण हुआ है जिससे 11000 गाँव सड़क से जुड़ गए हैं। लंबित पड़ी योजनाओं के लिए HYBRID ANNUITY जैसी आकर्षक योजना लायी गई है जिससे भारतमाला कार्यक्रम को नई गति मिलेगी।

Be the first to comment on "मोदी युग मे दुगनी हुई सड़क निर्माण की गति, अब होगी तिगुनी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!