इस महिला कर्मचारी ने संसद में सोने वाले नेताओं को सिखाया सबक, फोटो हुआ वायरल

पुणे| पुणे की रहने वाली एक महिला बैंक कर्मचारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है| इस पोस्ट के माध्यम से महिला ने संसद में सोने वाले मंत्रियों पर निशाना साधते हुए टिपण्णी की है| पोस्ट के साथ एक तस्वीर है जिसमे महिला काम कर रही है और उनका बीमार बेटा सो रहा है|

पुणे की एक सरकारी बैंक में काम करने वाली महिला कर्मचारी स्‍वाति चितालकर ने फेसबुक पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है जिसमें वह अपने ऑफ‍िस का काम कर रही है और फर्श पर उसका बीमार बच्‍चा लेटा है।

उन्‍होंने इस तस्‍वीर के साथ पोस्‍ट किया ‘फर्श पर बच्‍चा नहीं, मेरा दिल सोया है’। बहुत बुखार होने के कारण वह घर पर किसी के साथ नहीं रूक रहा था। जरूरी लोन पास करने के कारण मैं छुट्टी नहीं ले सकती थी। हालांकि मैंने अपना दोनों कर्तव्‍य निभाया। मैं उन मंत्रि‍यों को संदेश देना चाहती हूं जो कि विधानसभा में बैठे-बैठे सोते रहते हैं।’

swati-1_1471678865

एक वर्किंग मां के पर्सनल और ऑफिशियल रिस्पांसिबिलिटी को दर्शाती यह फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया है। अब तक इसे 13 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है। पोस्ट में स्वाति ने अपने बैंक सहयोगियों को भी थैंक्स कहा है। स्वाति ने लिखा है, “मैं अपने बैंक के सहयोगियों के कारण अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल ड्यूटी को आसानी से निभा पाती हूं। हम एक टीम की तरह काम करते हैं और हर परिस्थितियों में जीतते हैं। स्वाति के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया में संसद का समय बर्बाद करने वाले नेताओं की आलोचना हो रही है। साथ ही बैंक से स्वाति को छुट्टी पर भेजने की मांग की जा रही है, ताकि वे अपने बच्चे की देखभाल सही ढंग से कर सकें।

Be the first to comment on "इस महिला कर्मचारी ने संसद में सोने वाले नेताओं को सिखाया सबक, फोटो हुआ वायरल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!