शहर में तेज बारिस के चलते श्री जसपाल अरोरा ने शहर में घूम कर लिया स्थिति का जायता

नपाध्यक्ष ने दिये आवश्यक निर्देश
सीहोर।  विगत् दिनों हुई अचान तेज बारिस के चलते नगर पालिका के द्वारा तेज बारिस के समाधान हेतु अपने संसाधनों एवं पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ पुख्ता इंतजाम कर रखे है एवं चौक नाले, नालियों से जमा करचा हटाया गया है ताकि बारिस का पानी की सुगमता से निकासी हो सके। आज दिनांक 7 अगस्त, रविवार को सुबह से ही तेज बारिस हो रही थी, जिसकों देखते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने बरसते पानी में भिगते हुए शहर का स्थिति का जायजा लिया व नालियों एवं पुलियाओं का जायजा लेते हुए  स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों व नागरिकों से चर्चा की। 
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के निर्देश पर तत्काल ही जिन नालियों में पानी के कारण जमा हुऐ कचरे निकालने एवं चोक पुलियाओं को शीघ्र ही साफ कराने के निर्देश दिये एवं बताया कि बारिस उपरांत जिन नालियों में ढलान नहीं है उन्हें पुन: सुव्यवस्थित कर नवनिर्मित बनाई जायेगी, जिससे पानी की निकासी सुचारु रुप  से हो सके एवं कई क्षतिग्रस्त पुलियाओं का भी निर्माण किया जायेगा।  
saaar
इस अवसर पर मुख्य रुप से सुशील ताम्रकार, महेश गुप्ता, राजा गुप्ता, मनोहर राठौर, नीरज गुप्ता, इदरिश पहलवान, सफीक कुरेशी, हाजी मकसूद, मेहफूज बंटी, रवि मालवीय, शंकरलाल शर्मा, जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, भोजराज यादव, मेहफूज बंटी, संजय राय, प्रवेश राठौर, मनोज शर्मा, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश बुंदेला, मोहन यादव, सुनील राय, अंकित राठौर, गगन कलमोर, संजय शर्मा, सीमा धाड़ी,  रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम , गोलू गौर, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, लविन अरोरा, अनीस पहलवान, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, आनन्द, बाबू यादव, शिवा यादव, चिन्टु कुशवाहा, राहुल मांझी सहित कई नागरिकगण मौजूद रहे।
sarrrr

Be the first to comment on "शहर में तेज बारिस के चलते श्री जसपाल अरोरा ने शहर में घूम कर लिया स्थिति का जायता"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!