सतगुरु मैं तेरी पतंग… हवा विच उड़ती जावांगी सांईयां डोर हथ्थों छडी ना मैं कट जावांगी

संत सतराम दास मिशन और सखी समिति द्वारा श्रद्धा के साथ गुरु वंदना की

Ballu Daswani For Httvnews.com 

सीहोर। सतगुरु मैं तेरी पतंग… हवा विच उड़ती जावांगी सांईयां डोर हथ्थों छडी ना मैं कट जावांगी आदि कई भजनों की मनोहारी प्रस्तुति के साथ गुरु वंदना का भव्य कार्यक्रम संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर किया गया।


गुरु वंदना कार्यक्रम की शुरुआत श्री अखंड धुनी पाठ साहब से हुई, जिसमें शीलू मूलचंदानी ने अमर शहीद संत कंवरराम साहब द्वारा गाए अमर भजन नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजों, दीपक बेलानी ने तारीफ तेरी निकली है दिल से, हरि ओम शर्मा दाऊ ने मारे रस से भरी राधा रानी लागे,

मेरे सतगुरु तेरी नौकरी सबसे बढिय़ा है सबसे भली, अनिल नेहलानी ने जहखें नाने कयो आबाद उहो हथ मथे करे, आहे पन्ने वारों भगवान, अमित संधानी ने गुरु संग करो प्यार अमृत बरसेगा,  मुहिजें गुरुअ जे दर ते, मेरी लगी गुरु संग प्रीत दुनिया क्या जाने,  रीटा मूलचंदानी ने बोल प्यारा बोल सच्चो सतराम बोल, हिमांशी असनानी ने प्रार्थनाष्टक की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया,

दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम का समापन श्री अखंड धुनी पाठ साहब के भोग आरती अरदास के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन युवा महिला मंडल अध्यक्ष हिमांशी असनानी ने किया आभार चन्द्र कांत दासवानी द्वारा व्यक्त किया गया।

Be the first to comment on "सतगुरु मैं तेरी पतंग… हवा विच उड़ती जावांगी सांईयां डोर हथ्थों छडी ना मैं कट जावांगी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!