स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षा में उर्दू विषय में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार

भोपाल :स्नातक एवं स्नातकोत्तर की वर्ष 2016 परीक्षा में उर्दू विषय में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जायेगा। बी.ए., एम.ए. एवं एम.फिल की डिग्री में उर्दू विषय में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ इस पुरस्कार के हकदार होंगे।

urdu

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने इसके लिये तीन पुरस्कार रखे हैं। प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय 4000 एवं तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये के होंगे। पात्र छात्र-छात्राओं की अंक-सूची की सत्यापित प्रति 31 अगस्त 16 तक वांछित जानकारी सहित अकादमी के बाणगंगा स्थित कार्यालय में जमा करवाना है। अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिये अकादमी के दूरभाष क्रमांक 0755-2551681 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

urdui

urduu21

 

Be the first to comment on "स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षा में उर्दू विषय में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!