जिला अभिभाषक संघ सीहोर द्वारा आयोजित नवागांतुक न्यायधीशो का स्वागत किया

सीहोर मे न्यायिक प्रक्रिया में मुस्कुराहट के सुखद परिणाम है :- जिला न्यायधीश 
सीहोर।  13 जुलाई न्यायिक प्रक्रिया के समय तनाव रहित वातावरण सुखद अच्छे परिणाम आते है। सीहोर जिला मुख्यालय पर न्यायधीश और अधिवक्ता समन्वय के साथ ही मुश्कुराहट लिये रहते है। यहं सुखद संयोग है यह बात जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री ऋषभ कुमार सिंघई ने जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित नवागांतुक न्यायधीशो के स्वागत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं।
जिला अभिभाषक संघ ने प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायधीश सुश्री अनिता बाचपेयी, पदोन्नत हुए अतिरिक्त जिला न्यायधीश श्री नवीन कुमार शर्मा, नवागांतुक मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार राठौर स्वागत समारोह आयोजित किया था। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता सुदर्शन महाजन, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, शरद जोशी ने उदबोधन मे वेंच-वार मे समन्वय बनाकर कार्य करने का आश्वासन दिया। नवागंातुक न्यायधीशो ने भी अपने उदबोधन में समन्वय के साथ न्याय प्रक्रिया का आस्वस्त किया।  आरंभ में जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल दुबे, उपाध्यक्ष देेवेन्द्र वर्मा, सचिव अनिल पारे, सहसचिव संतोष दुबे, कोषाध्यक्ष सुनिल बगवैया, पुस्तकालय अध्यक्ष सहित अधिवक्ता एस के महाजन, महेन्द्र सिहं सिसोदिया, राम नारायण ताम्रकार, एन पी उपाध्याय, जी के उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, के यू कुरैशी, मुकेश सक्सेना, प्रकाश मिश्रा, रवीन्द्र भारद्वाज, विजेन्द्र सिंह चन्देल,  मनोह पाटील, रेखा चौरसिया, बरखा, कमर सिद्धीकी, राजेश काशिव ने स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष न्यायालय के प्रधान न्यायधीश श्री युसूफ मंसूरी, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सुरेखा सहित अन्य न्यायधीशगण उपस्थित थे।

Be the first to comment on "जिला अभिभाषक संघ सीहोर द्वारा आयोजित नवागांतुक न्यायधीशो का स्वागत किया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!