मुख्यमंत्री अपने गृह जिले में किसानो की ले सुध – शैलेन्द्र पटेल

सीहोर/ प्रदेश के किसान अत्यंत दयनीय स्थिति से गुजर रहे है किसानो में हाहाकार है और मुख्यमंत्री अपने ही जिले के किसानो से लगातार बेरुखी बनाये हुए है, उनके गृह जिले में फिर ग्राम खंडवा निवासी किसान मूलचंद्र बागवान ने कर्ज से परेशान होकर खेत में फ़ासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । आज मृतक किसान के घर पहुचे कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल को मृतक किसान के परिजनों और ग्राम वासियों ने बताया की मूलचंद्र की फसल खराब हो गई थी और उस पर बैंक और साहुकारो का करीब छ: लाख रुपये का कर्ज था। विधायक शैलेन्द्र पटेल ने मृतक किसान के परिजनों को सात्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया । ग्राम खंडवा पहुचे श्री पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश आकर साही स्वागत और आगवानी करने में लगे रहे और किसानो की स्थिति के बारे में बात करना उचित नही समझा ।  श्री पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की है की मृतक मूलचंद्र के परिवार को तुरंत आर्थिक सहयता प्रदान कर उनकी कर्ज माफ़ी की जाये और मृतक किसान पुरे परिवार में आकेला कमाने वाला था ऐसे में सरकार मृतक किसान के चार बेटे बेटियों की पूरी पड़ाई का जिम्मा उठाये । विधायक शैलेन्द्र पटेल के साथ सीहोर ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजीव गुजराती, युवा कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष बिज्रेश पटेल,कांग्रेस नेता मांगीलाल जाट, सरपंच फरीद खा, दिनेश पटेल,रामगोपाल मुकाती, कैलाश मुकाती, भगवान सिंह झालावा,मंगल पूरी, घनश्याम मीणा, मनोज पटेल, राहुल जलोदिया, जगदीश वर्मा, रामबाबू मंडलोई,हरीश विश्वकर्मा, एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Be the first to comment on "मुख्यमंत्री अपने गृह जिले में किसानो की ले सुध – शैलेन्द्र पटेल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!