सीहोर। 12 नवम्बर 2017, रविवार को स्थानीय बड़ा बाजार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त अखिल भारतीय कविगण भाग लेगें। उक्त जानकारी भाजपा नेता सुशील ताम्रकार ने देते हुए बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के जन्म दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने-माने लाफ्टर शॉ विजेता हास्य सम्राट प्रताप फोजदार मुम्बई, वीर रस की कविता तिवारी लखनऊ, श्रंगार रस की कवियत्री नेनीताल से गौरी मिश्रा, वीर रस के कवि अब्दुल गफ्फार, देश भर में अपने मंच संचालन के लिये पहचाने जाने वाले शशिकांत यादव, पेरोड़ीकार कवि पार्थ नवीन, हास्य सम्राट सुरेन्द्र यादवेन्द्र वहीं अपनी हास्य कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले कवि मुन्ना बेटरी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगें।
12 नम्बर को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Be the first to comment on "12 नम्बर को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन"