रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से किया एड्स से बचाव हेतु जागरुक

सीहोर। स्थानीय आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के अधिष्ठाता डॉ.राजेश वर्मा के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.के. रैदास के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन क्लब के छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गयी । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को स्वयंसेवकों द्वारा रेड रिबन लगाकर किया गया । इस उपलक्ष्य में अधिष्ठाता द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रेड रिबन क्लब की गतिविधियों एवं एड्स की रोकथाम और रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ रैदास ने स्वयंसेवकों को एड्स के कारण एवं उससे बचाव के उपायों को बताया एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षित पीयर एजुकेटर छात्रों के कार्यों से अवगत कराया । जिसमें रेड रिबिन क्लब के लिये तृतीय वर्ष के छात्र घनश्याम बामनिया को अध्यक्ष व द्वितीय वर्ष की छात्रा करिश्मा लोधी को सचिव नियुक्त किया गया।
मानव श्रृंखला के पश्चात् छात्रों द्वारा रेड रिबन क्लब एड्स जागरुकता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर से गोद ग्राम बस्ती दशहरा बाग तक जागरुकता रैली निकाली गयी । रैली को अधिष्ठाता द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में स्वयंसेवकों जागरुकता संबंधी तख्ती एवं नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया । इस रैली में डॉ. के.एन. पाठक, डॉ. आर.सी. जैन एवं रासेयो स्वयंसेवकों में घनश्याम बामनिया, राहुल पहाड़े, महिमा श्रीवास्तव, हिमांशी कुशवाहा, आयुश जायसवाल, बब्लू बास्केल, जीवन राठौर, चंद्रपाल राजपूत, रविन्द्र कारपेंटर, जया मिश्रा, पूजा यादव, जयश रमन आदि रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम एवं रैली के समापन पर महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त दीपेश कुमार अहिरवार ने आभार प्रदर्शन किया ।

Be the first to comment on "रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से किया एड्स से बचाव हेतु जागरुक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!