आतंकी बुरहान की तारीफ पर भड़का भारत, पाकिस्तान को यूं लगाई फटकार

नई दिल्‍ली। एक बार फिर पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र सामने आया है। एक तरफ जहां दावा करता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ हिज्‍बुल आतंकी बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाक प्रधानमंत्री से लेकर सेना प्रमुख द्वारा उसे ‘नायक’ के रूप में पेश किए जाने से पड़ोसी देश की असली मंशा एक बार जाहिर हो गई।

आपको बता दें कि पिछले साल जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुए एक मुठभेड़ में बुरहान वानी मारा गया था। शनिवार को पहली बरसी थी। इस मौके पर बुरहान की सराहना करने को लेकर भारत ने पाकिस्‍तान की आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने रविवार को कहा कि एक नहीं सभी द्वारा पाकिस्‍तान के आतंकवाद समर्थन और प्रायोजन की निंदा किए जाने की जरूरत है। उन्‍होंने एक के बाद एक ट्वीट कर पाकिस्‍तान पर निशाना साधा।

गौरतलब है कि बुरहान की पहली बरसी पर पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उसकी मौत से कश्मीर घाटी में आजादी के लिए संघर्ष और मजबूत हुआ है। वहीं सैन्‍य प्रमुख कमर जावेद बज्‍वा ने भी बुरहान की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Be the first to comment on "आतंकी बुरहान की तारीफ पर भड़का भारत, पाकिस्तान को यूं लगाई फटकार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!