‘ कौन जीतता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’, दलित बनेगा राष्ट्रपति: मायावती

नयी दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा दलित को अपने अपने उम्मीदवार बनाए जाने की घटना को अपनी पार्टी और विचारधारा की जीत बताया है।

सुश्री मायावती ने आज संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान करने से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार दलित है और यह बसपा तथा उसकी विचारधारा की जीत है।

उन्होंने कहा,” कौन जीतता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। राष्ट्रपति दलित ही बनेगा। यह हमारी पार्टी और विचारधारा की बड़ी जीत है। ” भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ काेविंद और कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों नेता दलित समाज से हैं। इतिहास में यह पहली बार है कि देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए दोनों उम्मीदवार दलित हैं।

Be the first to comment on "‘ कौन जीतता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’, दलित बनेगा राष्ट्रपति: मायावती"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!